IPL 2018 : Rohit Sharma Gets Golden Duck Thrice in IPL Season 11 | वनइंडिया हिंदी

2018-05-14 231

Indian Premier League season 11 has not been fruitful for Rohit Sharma. Neither in terms of captaincy nor in Batting. Mumbai Indians Skipper has managed to score only 267 runs in 12 innings. One of the most disappointing facts about rohit is that he got three golden ducks in IPL season 11, Two time against Rajasthan Royals.

मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ शून्‍य पर आउट हुए। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने रोहित शर्मा को 11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कैच आउट करवाया. फाइन लेग पर खड़े उनादकट ने उनका कैच लपका. इस आईपीएल में रोहित अब तक तीन बार शून्‍य बार आउट हो चुके हैं। इससे पहले इसी सीजन आईपीएल के 21वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रोहित शर्मा को पहली गेंद ही पर पवेलियन भेज दिया। उस मैच में रोहित को कप्‍तान अजिंक्‍य रहाणे ने रनआउट किया था। इसके अलावा रोहित को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भी खाता खोलने का मौका नहीं दिया था। उस मैच में भी रोहित को आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच आउट करवाया था.